Jehanabad : कोर्ट हॉल्ट रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रैक में फंसा हाइवा
पटना-गया रेलखंड के कोर्ट हॉल्ट के समीप रेलवे क्रासिंग में बुधवार की दोपहर एक हाइवा फंस गया जिसके कारण गया से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हॉल्ट के समीप रूकना पड़ा.
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के कोर्ट हॉल्ट के समीप रेलवे क्रासिंग में बुधवार की दोपहर एक हाइवा फंस गया जिसके कारण गया से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हॉल्ट के समीप रूकना पड़ा. रेलवे क्राॅसिंग में स्लैब लगाने का काम चल रहा था जिसके कारण ट्रैक के दोनों तरफ मिट्टी को हटाया गया था. मिट्टी को हटाकर स्लैब लगाने का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान आंबेडकर चौक की तरफ से एक हाइवा रेलवे क्राॅसिंग पार करने लगा. क्राॅसिंग पार करने के दौरान हाइवा ट्रैक में फंस गया जिसके कारण हाइवा को निकालने में परेशानी हो रही थी. इसी दौरान गया से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आती दिखी. गुमटी पर मौजूद कर्मी द्वारा इशारा कर ट्रेन को क्राॅसिंग से पहले ही रूकवाया गया. काफी प्रयास के बाद ट्रैक में फंसे हाइवा को निकाला गया जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
