Jehanabad : काको में ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन फोरम का हुआ गठन

मनियावां पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया महेश चौधरी के द्वारा किया गया.

By MINTU KUMAR | March 29, 2025 11:22 PM

काको. मनियावां पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया महेश चौधरी के द्वारा किया गया. इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के विनोद कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि इस फार्म के गठन का उद्देश्य पंचायत में आवश्यक एवं सतत विकास योजनाओं के क्रियान्वयन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, पंचायत अंतर्गत सभी क्षेत्र यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, बाल विकास इत्यादि में समुचित विकास के लिए प्रयासरत रहेगा. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान बताया गया कि पंचायत अंतर्गत जितने भी हाथी पांव के मरीज हैं उन सब का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रयासरत करेंगे तथा सरकार का जो लाभ हो उन्हें दिलाया जा सके. इसके साथ पंचायत अंतर्गत जितने भी हाइड्रोसील के मरीज हैं, उनकी सूची बनाकर उनसे संपर्क स्थापित करते हुए उनका सरकारी संस्थान में नि:शुल्क सर्जरी कराया जाएगा. बैठक में पीरामल से हरिराम राय,पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र प्रसाद यादव, सरपंच, उप मुखिया, पंच, वार्ड सदस्य, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, शिक्षक, कार्यपालक सहायक, जीविका दीदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है