Jehanabad : कृष्णापुरी कॉलोनी में मकान खाली करने के विवाद में मारपीट
नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी कॉलोनी में किराये के मकान खाली करने को लेकर उत्पन्न विवाद में मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी कॉलोनी में किराये के मकान खाली करने को लेकर उत्पन्न विवाद में मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कल्पा थाना क्षेत्र के गुआपाकड़ के रहने वाले सुरेश शर्मा ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में कृष्णापुरी वार्ड नंबर 6 बालेश्वर शर्मा के मकान में रहते हैं और मकान के देखरेख की जिम्मेदारी उन्हीं पर है. कोर्ट से इकरारनामा भी किया हुआ है. मकान में किरायेदार राजू कुमार, उसकी पत्नी एवं उसके पुत्र जो गया जिले के रसलपुर गांव के रहने वाले हैं, किरायेदार के रूप में रहते हैं, जिन्हें विगत कई दिनों से मकान व खटाल से निकलने के लिए कहा जा रहा है लेकिन वे लोग न तो मकान से निकल रहे हैं और न ही खटाल खाली कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने बताया है कि 29 मार्च को पुराना डीएम कार्यालय के परिसर में सुरेश शर्मा और मनोज शर्मा के साथ मारपीट की गयी. राजू कुमार, राजेश सिंह, सूरज कुमार एवं उसकी पत्नी ने रॉड एवं लाठी-डंडे से मार कर लहूलुहान कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
