Jehanabad : अपराधियाें ने युवक को मारपीट कर किया घायल

जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चिमनीपर गांव का रहने वाला युवक अर्जनाथ कुमार (26 वर्ष) को अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:13 PM

जहानाबाद नगर .जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चिमनीपर गांव का रहने वाला युवक अर्जनाथ कुमार (26 वर्ष) को अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक अपने गांव के समीप स्थित मैदान में सिपाही बहाली के लिए दौड़ का प्रैक्टिस कर रहा था. इसी दौरान अपराधी वहां पहुंच गये तथा उसे मारपीट कर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि वह सिपाही बहाली के लिए गांव के नजदीक स्थित मैदान में दौड़ का अभ्यास कर रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधी प्रवृत्ति के युवक वहां पहुंचे तथा उसके साथ मारपीट किया. परिजनों का कहना था कि घायल युवक तथा उसके पिता द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के युवकों द्वारा किये जाने वाले गलत धंधे की शिकायत थाने में किया गया था जिससे वे खार खाये बैठे थे. मौका मिलते ही युवकों ने उसे मैदान में ही पकड़ लिया तथा उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है