Jehanabad : मॉर्निंग सत्र में बच्चों को नौ बजे मिलेगा एमडीएम
सरकारी विद्यालयों का संचालन सोमवार से मॉर्निंग्स सत्र में होगा. सुबह 06:30 बजे से 12:30 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा. ऐसे में ग्रीष्मकाली विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन का समय निर्धारित किया गया है.
जहानाबाद नगर. सरकारी विद्यालयों का संचालन सोमवार से मॉर्निंग्स सत्र में होगा. सुबह 06:30 बजे से 12:30 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा. ऐसे में ग्रीष्मकाली विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन का समय निर्धारित किया गया है. इस संबंध में निदेशक एमडीएम द्वारा डीइओ तथा डीपीओ को पत्र लिखकर कहा गया है कि 7 अप्रैल से एक जून तक सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए समय सारणी का निर्धारण किया गया है जिसमें बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की अवधि 9:00 से 09:40 तक निर्धारित की गयी है. समय सारणी के अनुसार 06:30 से 7 बजे तक प्रार्थना सभा आयोजित होगा. जबकि 07 से 09 बजे तक तीन घंटी की पढ़ाई होगी. 09:00 से 09:40 बजे तक बच्चों को एमडीएम दिया जायेगा. जबकि 09:40 से 12:20 तक चार घंटी की पढ़ाई होगी.
चाकूबाजी की घटना में चार युवक घायल
किंजर. किंजर थाना क्षेत्र के थाना मुख्यालय से सटे पश्चिम किंजर महादलित टोली में शुक्रवार की रात्रि करीब 9:30 बजे चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें चाकू लगने से चार नवयुवक घायल हो गये. मामला दो युवकों में आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना बतायी जाती है. घायलों में सोनू कुमार (20 वर्ष) पिता अशोक पटेल, संतोष कुमार, राजेश कुमार पिता मोतीलाल प्रसाद भी चाकू से घायल हैं. संतोष को हाथ में और राजेश को पेट में चाकू लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
