Jehanabad : निरीक्षण में एएनएम के अनुपस्थित रहने पर मांगा स्पष्टीकरण
पीएचसी सोनभद्र के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी पूजा कुमारी ने स्वास्थ्य केंद्र माली का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एएनएम रिंकू कुमारी अनुपस्थित पायी गयी. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एएनएम के कार्य लापरवाही के कारण स्पष्टीकरण की मांग किया है.
वंशी. पीएचसी सोनभद्र के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी पूजा कुमारी ने स्वास्थ्य केंद्र माली का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एएनएम रिंकू कुमारी अनुपस्थित पायी गयी. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एएनएम के कार्य लापरवाही के कारण स्पष्टीकरण की मांग किया है. उन्होंने बताया कि रिंकू कुमारी का स्वास्थ्य उपकेंद्र माली में ड्यूटी के दौरान जांच की गयी, तो अनुपस्थित पायी गयी. दो दिनों के अंदर कार्यालय आकर अपना स्पष्टीकरण दें कि किस परिस्थिति में अनुपस्थित रहे. अगले आदेश तक आपके मानदेय को अवरुद्ध किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की स्वास्थ्य उपकेन्द्र माली की जांच की खबर मिलते ही अन्य उपस्वास्थ्य केंद्रों में तैनात एएनएम में हड़कंप मच गई. प्रखंड क्षेत्रों में चल रही स्वास्थ्य उपकेन्द्र में चिकित्सक के साथ एएनएम जांच की भनक से ड्यूटी पर तैनात कर्मी समय पर तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
