Jehanabad : पिकअप व कंटेनर में हुई टक्कर युवक घायल

एनएच 139 पर महेंदिया थाना के समीप एक सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया. घायल भोलू कुमार, पिता रघुनंदन महतो, बिस्कोमान गोलंबर, पटना के निवासी हैं.

By MINTU KUMAR | April 1, 2025 11:33 PM

कलेर. एनएच 139 पर महेंदिया थाना के समीप एक सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया. घायल भोलू कुमार, पिता रघुनंदन महतो, बिस्कोमान गोलंबर, पटना के निवासी हैं.

बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी पिकअप वैन खड़ी कंटेनर से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की. महेंदिया थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई है. पिकअप वैन चालक मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है