Jehanabad : कलेर थाना में नष्ट की गयी 271 लीटर शराब

कलेर थाना परिसर में मंगलवार को उत्पाद विभाग ने जब्त की गई 271 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई डीएम कुमार गौरव के निर्देश पर की गयी. बिहार में शराबबंदी कानून के तहत यह कार्रवाई शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए की गई है.

By MINTU KUMAR | April 1, 2025 11:34 PM

कलेर. कलेर थाना परिसर में मंगलवार को उत्पाद विभाग ने जब्त की गई 271 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई डीएम कुमार गौरव के निर्देश पर की गयी. बिहार में शराबबंदी कानून के तहत यह कार्रवाई शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए की गई है. कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी अभियानों के दौरान यह 271 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी थी. डीएम के आदेश पर इस शराब को थाना परिसर में ही नष्ट किया गया. शराब को जमीन पर डालकर और बोतलों को तोड़कर विनाश की प्रक्रिया पूरी की गयी. इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और शराब के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि शराब तस्करी में संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है