Jehanabad : महिला बोगी में यात्रा करते 15 पुरुष धराये

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान विभिन्न ट्रेनों के महिला बोगी में यात्रा करते 15 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है.

By MINTU KUMAR | March 31, 2025 11:20 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान विभिन्न ट्रेनों के महिला बोगी में यात्रा करते 15 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी यात्रियों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट गया भेज दिया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि बार-बार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि महिला बोगी में जबरन पुरुष यात्री चढ़ कर यात्रा करते हैं जिससे महिला यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी होती है. शिकायत के बाद सोमवार को कई ट्रेनों के महिला बोगी में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 15 पुरुष यात्री को महिला बोगी में यात्रा करते पकड़ा गया. पकड़े गये सभी यात्रियों को रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है