Jehanabad News : पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की तैयारी का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से पोस्टल बैलेट से संबंधित मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 8, 2025 10:47 PM

अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से पोस्टल बैलेट से संबंधित मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण की प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा की तथा उपस्थित मतदानकर्मियों से संवाद स्थापित किया. उन्होंने मतदानकर्मियों को पोस्टल बैलेट प्रक्रिया, मतपत्र के निर्गमन एवं प्राप्ति की विधि, सीलिंग, पैकिंग, गोपनीयता और सुरक्षा के प्रावधानों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता और शुचिता सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी मतदान कर्मियों को चाहिए कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पोस्टल बैलेट से संबंधित सभी नवीनतम दिशा-निर्देशों की जानकारी कर्मियों को दी जाये, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रियागत त्रुटि न हो. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जायेगी और वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. इस क्रम में दोनों अधिकारियों ने फार्म 12डी कलेक्शन सेंटरों का भी निरीक्षण किया. अरवल विधानसभा के लिए एक, कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए एक और अन्य जिलों से संबंधित कर्मियों के लिए एक अतिरिक्त कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. इन सेंटरों पर वे कर्मचारी उपस्थित थे जो डाक मतदाता के रूप में फॉर्म 12डी जमा कर रहे हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि इन फॉर्मों की प्राप्ति, सत्यापन और पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो. सभी सेंटरों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है