Jehanabad : पीडीएस दुकानों का किया जा रहा निरीक्षण
खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और अतरदायित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान की शुरूआत की गयी. इसके तहत राज्य के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकान का अनिवार्य रूप से निरीक्षण किया जाना है,
अरवल. खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ने जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और अतरदायित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान की शुरूआत की गयी. इसके तहत राज्य के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकान का अनिवार्य रूप से निरीक्षण किया जाना है, ताकि पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा एवं गुणवतायुक्त खाद्यान्न ससमय मिलना सुनिश्चित हो सके. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रारंभ किये गये इस पहल का मूल उद्देश्य राज्य की खाद्यान्न वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी और लाभुक केंद्रित बनाना है. विभाग का मानना है कि इस सघन निरीक्षण अभियान से जन वितरण प्रणाली में जवाबदेही एवं अनुशासन और अधिक मजबूत होगा. तथा यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कोई भी पात्र परिवार खाद्यान्न से वंचित न रहे. इसके लिए 2 सितम्बर से 9 सितम्बर तक राज्य के प्रत्येक जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का क्रमवार और नियमित निरीक्षण किया जाएगा. जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निदेशानुसार आज अरवल जिला के विभिन्न पंचायतों में अवस्थित पीडीएस दूकानों का निरीक्षण जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी आपूर्ति निरीक्षकों के द्वारा विभिन्न पंचायतों के जन वितरण प्रणाली दुकानों की पीडीएस परख मोबाईल ऐप के माध्यम से विशेष सघन निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
