Jehanabad : किसानों को दी गयी कृषि उत्पादों, उत्पादन की स्थिति और योजनाओं की जानकारी
एटीएमए कॉन्फ्रेंस हॉल, कृषि भवन में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा बिहार सरकार के कृषि विभाग के सहयोग से कृषि निर्यात पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला कृषि पदाधिकारी
जहानाबाद सदर.
एटीएमए कॉन्फ्रेंस हॉल, कृषि भवन में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा बिहार सरकार के कृषि विभाग के सहयोग से कृषि निर्यात पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला कृषि पदाधिकारी सम्भावना द्वारा की गयी. उन्होंने जिले की कृषि संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए जहानाबाद में उपलब्ध प्रमुख कृषि उत्पादों, उनके उत्पादन की स्थिति और राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी. इसके माध्यम से किसानों और हितधारकों को स्थानीय कृषि संभावनाओं के बारे में जागरूक किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देवानंद त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक, एपीडा क्षेत्रीय कार्यालय पटना ने बिहार में एपीडा की पहलों की विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए पंजीकरण प्रक्रिया, गुणवत्ता युक्त उत्पादन, पैकेजिंग और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पादन की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही उन्होंने बिहटा पैकहाउस एवं इर्रेडिएशन सेंटर को एपीडा से शीघ्र मिलने वाली स्वीकृति के संबंध में जानकारी दी. कार्यक्रम में विपणन विभाग और एटीएमए परियोजना निदेशक ने भी किसानों और एफपीओ को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, जैविक प्रमाणीकरण और बाजारोन्मुख कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया. कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार करने पर जोर दिया, ताकि निर्यात क्षमता में वृद्धि हो सके. इस अवसर पर जिले के किसानों, एफपीओ और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया. उन्होंने कृषि निर्यात की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा की और एपीडा के मार्गदर्शन में निर्यात के नये अवसर तलाशने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
