Jehanabad : महिला के खाते से 10 हजार रुपये की अवैध निकासी
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभुक के खाते में आई राशि की अवैध निकासी का मामला सामने आया है.
जहानाबाद. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभुक के खाते में आई राशि की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में काको थाना क्षेत्र के अमथुआ गांव निवासी सूर्यकांति देवी ने नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत उनके पंजाब नेशनल बैंक, काजीसराय शाखा स्थित खाते में 10 हजार रुपये की राशि आई थी. लेकिन 24 नवंबर को बिना उनकी जानकारी और अनुमति के धोखाधड़ी करते हुए खाते से पूरी राशि की निकासी कर ली गयी. पीड़िता ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा योजनाबद्ध तरीके से जालसाजी कर राशि निकाल ली गयी है. उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
