Jehanabad : मूसलाधार बारिश से एनएच 22 सहित शहर की कई सड़कें डूबीं, बढ़ी परेशानी

जिले में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया है. शहर के कई हिस्से में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By MINTU KUMAR | September 23, 2025 10:25 PM

जहानाबाद.

जिले में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया है. शहर के कई हिस्से में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनएच 110 सहित कई प्रमुख सड़कों पर अभी भी जलजमाव बना हुआ है, जिससे वाहनों के साथ साथ आम लोगों को पैदल आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. आज की बारिश में सदर अस्पताल परिसर में बारिश का पानी जमा गया, जिसके कारण सब अस्पताल में आने जाने वाले रोगियों उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अरवल जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर शहर के राजाबाजार में नये रेल अंडरपास में भारी जलजमाव के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हुआ. मंगलवार को हुई बारिश के कारण शहर में सबसे बुरी स्थिति राजा बाजार रेल अंडरपास की हुई. वहां पर बने नए अंडरपास में करीब तीन फुट पानी जमा हो गया. इसके बाद कुछ देर अंडरपास से वाहनों का परिचालन ठप रहा. नगर परिषद के द्वारा सक्शन मशीन लाकर अंडरपास के जमा पानी को बाहर निकाला जा रहा है। बारिश के दौरान पुराने अंडरपास के नीचे भी करीब डेढ़ फुट पानी जमा हो गया था। केवल पुराने अंडरपास से दोनों ओर के वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति बनी रही़ दोनों अंडरपास के बगल में बनाये गये नाले के ऊपर स्लैब से लोग आना-जाना कर रहे थे. बारिश के कारण पूरे शहर में पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर जगह-जगह जल जमाव हो गया. पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, बत्तीश भावड़िया, अंबेडकर चौक, प्राचीन देवी मंदिर के अलावा फिदा हुसैन रोड , एरोड्रम रोड में बारिश के कारण जल जमा हो गया था़ एनएच 22 के सड़क के किनारे पहले से ही नाला बना है. बावजूद इसके बारिश का पानी नाले में नहीं जा रहा है और वह सड़क पर ही जमा हो जाता है़ होलीगंज के कई दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया. राजा बाजार मुख्य मार्ग के अलावा उत्तरी और दक्षिणी दौलतपुर सड़क पर भी जलजमाव से लोग दिन भर परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है