दोस्त के बर्थडे पार्टी में गयी थी जहानाबाद की युवती, बेहोशी की हालत में पहुंची PMCH, जानें घटना की सच्चाई

Bihar News: जहानाबाद की एक युवती अपने किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में गयी थी. इसके बाद युवती देर रात सदर अस्पताल में बेहोशी की हालत में मिली. उसकी स्थिति काफी नाजुक थी, जिसके कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 11:14 AM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के पुरानी थाना रोड से बड़ी खबर सामने आज रही है. एक युवती अपने दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गुरुवार को घर से निकली थी. युवती देर रात सदर अस्पताल में बेहोशी की हालत में मिली. उसकी स्थिति काफी नाजुक थी, जिसके कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. बताया जा रहा है कि लड़की ने कोई नशीली चीज या जहर खाई थी. जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार थाना रोड की रहने वाली एक युवती गुरुवार को अपने माता-पिता से दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी की बात कह कर अपने घर से निकली थी. लेकिन, जब देर शाम तक वह अपने घर नहीं लौटी तो माता-पिता को अंदेशा हुआ और उन लोगों ने लड़की की खोजबीन शुरू की.

चिकित्सकों ने युवती को पीएमसीएच किया रेफर

खोजते-खोजते जब वे लोग मलहचक मोड़ के निकट पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने बताया कि एक लड़की को कुछ युवक टांग कर ले जा रहे थे. इसके बाद जब युवती के मां बाप सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्होंने अपनी बेटी को बेहोशी की हालत में पाया. उसकी तबीयत काफी खराब थी. वह कोई नशीली या जहरीली चीज खाई हुई थी. उसी आधार पर उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन, उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने युवती को पीएमसीएच रेफर कर दिया.

अस्पताल के गेट पर युवती को फेंक कर भाग गये थे चार लड़के

युवती का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. परिजनों के अनुसार जब वे अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी को देर रात ऑटो सवार चार लड़के अस्पताल के मुख्य द्वार पर बेहोशी की हालत में फेंक भाग गये है. आशंका जताई जा रही है कि नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. नगर थाना प्रभारी निखिल कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल और युवती के घर गए थे, किंतु उसका घर बंद था. अस्पताल से पता चला कि वह पीएमसीएच भेजी गई है. जिसके बाद युवती के फर्दबयान के लिए एक पुलिस अधिकारी को पीएमसीएच भेजा गया है. लड़की का फर्दबयान आ जाने के बाद उसी अनुसार कानून-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version