Jehanabad : सेविका के खाते से जालसाजों ने उड़ा लिये 30 हजार रुपये
जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शनिवार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के धाव काकडिया के रहने वाले एक महिला के साथ जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में महिला मानती देवी ने साइबर थाने में जालसाजी की
जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शनिवार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के धाव काकडिया के रहने वाले एक महिला के साथ जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में महिला मानती देवी ने साइबर थाने में जालसाजी की शिकायत दी है. महिला ने बताया है कि वह आंगनबाड़ी सेविका है. बीते दिन उनके आधार कार्ड का उपयोग कर खाते से तीन बार में 30000 की अवैध निकासी कर ली गई है. इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. बैंक में खाता अपडेट कराने के बाद उन्हें पता चला कि खाते से हजारों रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है. इसके बाद वह साइबर थाने में पहुंचकर जालसाजी की घटना में शामिल संदिग्धों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
