Jehanabad : जालसाजों ने दारोगा समेत दो लोगों के खाते से “1.95 लाख उड़ाये
जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शनिवार को साइबर जालसाजी की दो घटना सामने आयी है. जालसाजों ने इस बार पूर्व में विशुनगंज थाने में पदस्थापित दारोगा नागेंद्र सिंह समेत दो लोगों को अपना निशाना बनाया है और उनके खाते से 1 लाख 95 हजार रुपये की निकासी कर ली है.
जहानाबाद.
जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शनिवार को साइबर जालसाजी की दो घटना सामने आयी है. जालसाजों ने इस बार पूर्व में विशुनगंज थाने में पदस्थापित दारोगा नागेंद्र सिंह समेत दो लोगों को अपना निशाना बनाया है और उनके खाते से 1 लाख 95 हजार रुपये की निकासी कर ली है.
इस संदर्भ में पुलिस अवर निरीक्षक नागेंद्र सिंह ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को बताया है कि वह ट्रेन में सफर कर रहे थे और गवाही देने के लिए सुपौल जा रहे थे. इसी क्रम में उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिस पर वह टच कर दिये और 23 सितंबर को 2 घंटे में कई बार में उनके खाते से 98800 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. पैसा निकासी की जानकारी उन्हें तब हुई, जब उनके मोबाइल पर बार-बार मैसेज आना शुरू हुआ. इसके बाद वह लौट कर बैंक से स्टेटमेंट निकाले तो पता चला कि उनके खाते से यूपीआइ के माध्यम से जालसाजों ने 98800 रुपए की निकासी कर ली है. इधर सदर प्रखंड के मखदुमपुर कुंभवा के रहने वाले एक व्यक्ति को भी जालसाजों ने अपना निशाना बनाया है और उनके खाते से 96000 रुपये की फर्जी निकासी कर ली है.
जालसाज गिरोह के शिकार हुए अजय ने साइबर थाने में शिकायत दी है और पुलिस से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
