Jehanabad : निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का करें अनुपालन : डीडीसी
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष व निर्विघ्न संचालन के लिए समाहरणालय स्थित सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण सत्र वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग सह डीडीसी की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
जहानाबाद नगर
. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष व निर्विघ्न संचालन के लिए समाहरणालय स्थित सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण सत्र वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग सह डीडीसी की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
प्रशिक्षण में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के सभी संबंधित कर्मी व पदाधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग व मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों, उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गयी. नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा उपस्थित उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो अवलोकन दल एवं लेखा दल को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके कार्यों, दायित्वों एवं रिपोर्टिंग प्रणाली के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया. इसके साथ ही आइटी मैनेजर द्वारा निर्वाचन आयोग के विभिन्न डिजिटल ऐप सी-विजिल, एक्सपेंडिचर सीजर मैनेजमेंट सिस्टम एवं अन्य तकनीकी उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गयी, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं त्वरित संचार सुनिश्चित किया जा सके. अंत में डीडीसी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं आचार संहिता का पूर्णतः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, निष्पक्षता व समयबद्धता के साथ करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
