Jehanabad : बाढ़ से त्रस्त ग्रामीणों ने वभना शकुराबाद मार्ग को किया जाम
वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के समीप रविवार को बाढ़ से परेशान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया.
रतनी. वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के समीप रविवार को बाढ़ से परेशान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. गांव में पानी घुस जाने और प्रशासनिक उदासीनता से आक्रोशित लोगों ने घंटों तक मार्ग को ठप रखा. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि बाढ़ का पानी लगभग एक दर्जन से अधिक घरों में घुस चुका है. आलमपुर गांव जाने वाली सड़क पर कटाव हो गया है, जिसके कारण लोगों को छाती भर पानी पार कर मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ता है. वहीं मुख्य मार्ग पर भी करीब एक फीट पानी का बहाव हो रहा है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि लगातार दो-तीन बार आई बाढ़ से धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. अब घरों में भी पानी घुसने से परिवार विस्थापन और रोजमर्रा की दिक्कतों से जूझ रहा है. बावजूद इसके वरीय अधिकारियों से गुहार लगाने पर भी किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई. इसी उपेक्षा से तंग आकर लोगों ने सड़क जाम किया. सूचना मिलने पर सदर सीओ मौके पर पहुंचीं और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, मगर आक्रोशित लोग नहीं माने. इसके बाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह छह घंटे बाद जाम हटवाया. तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. ग्रामीणों ने प्रशासन से पुनः मांग की है कि जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित इलाकों की समस्याओं का समाधान किया जाए, अन्यथा उन्हें फिर से आंदोलन करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
