Jehanabad : दशहरा पूर्व अवकाशप्राप्त महाविद्यालय कर्मियों को दी गयी आर्थिक सहायता

अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में अवकाश ग्रहण कर गये श्रेद्धय शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दशहरा के पूर्व आर्थिक मदद के रूप में चेक प्रदान किया गया.

By MINTU KUMAR | September 27, 2025 11:12 PM

जहानाबाद नगर

. अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में अवकाश ग्रहण कर गये श्रेद्धय शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दशहरा के पूर्व आर्थिक मदद के रूप में चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव प्रो डॉ नरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षक डॉ रविंद्र नाथ, प्रो प्रतिमा कुमारी, विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बालेश्वर मिस्त्री, रणजीत कुमार, अनिरुद्ध कुमार सहित सात कर्मियों को चेक प्रदान किया. महाविद्यालय के शासी निकाय के निर्णय के आलोक में करीब छह लाख की राशि का चेक अवकाश प्राप्त कर्मियों को दिया गया. इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने उपस्थित कर्मियों को बताया कि महाविद्यालय अपने कर्मचारियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए अल्प राशि प्रदान की है. इन्होंने ने कहा अवकाश कर गये कर्मियों ने जो सेवा दी है वह इस प्रदत्त राशि से श्रेष्ठ है. सरकार की उदासीनता और उनके छलावा में रहते हुए हमारे कर्मियों ने अपने सेवा बड़ी पवित्रता के साथ दिया. बिना वेतन के जीवन को शिक्षा के मशाल जलाने में समर्पित रखा. यह भी राष्ट्रीयता ही है. इस अवसर वक्ताओं में प्रो डॉ रविन्द्र नाथ, प्रधान लिपिक अभयकुमार सिंह, विजय कुमार तथा अजय कुमार सिंह ने अपनी बातें रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है