Jehanabad : योजना से वंचित न हों किसान : एडीएम

जिले के लगभग सभी पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी का कार्य कैंप के माध्यम से किया जा रहा है. 6 से 9 जनवरी तक चल रहे इस विशेष अभियान के दूसरे दिन अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी संभावना एवं सहायक निदेशक राम लखन ठाकुर ने विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा की और संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये

By MINTU KUMAR | January 7, 2026 10:43 PM

जहानाबाद सदर.

जिले के लगभग सभी पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी का कार्य कैंप के माध्यम से किया जा रहा है. 6 से 9 जनवरी तक चल रहे इस विशेष अभियान के दूसरे दिन अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी संभावना एवं सहायक निदेशक राम लखन ठाकुर ने विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा की और संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को सुचारू रूप से मिलता रहे, इसके लिए इ-केवाइसी एवं फार्मर आइडी बनवाना अनिवार्य है. इसको लेकर सभी राजस्व कर्मचारी एवं कृषि विभाग के पंचायत स्तर के कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे पंचायत भवन में उपस्थित रहकर कैंप के माध्यम से किसानों को जागरूक करें और अधिक से अधिक किसानों का इ-केवाइसी व फार्मर आइडी बनवाएं. बताया गया कि फार्मर आइडी किसानों के लिए कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगी. इसके माध्यम से किसानों का संपूर्ण विवरण उपलब्ध रहेगा, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा. जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के पदाधिकारियों की देखरेख में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रथम चरण में अधिक से अधिक किसानों को इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है