Jehanabad : किसान धान बेचने को तैयार, पैक्स लेने से कर रही इन्कार
एक ओर केंद्र तथा राज्य सरकार किसानों क़ी सुविधा के लिये उनके हित में कई तरह क़ी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं ताकि उनकी जीवनस्तर में सुधार संभव हो सके,
काको. एक ओर केंद्र तथा राज्य सरकार किसानों क़ी सुविधा के लिये उनके हित में कई तरह क़ी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं ताकि उनकी जीवनस्तर में सुधार संभव हो सके, वहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही उन्हीं योजना क़ो ताख पर रखकर सम्बंधित विभाग के अधिकारी तथा पैक्स के कार्यकलाप ने किसानों के माथे पर इस कड़कड़ाती ठंड में भी पसीना ला दिया है. ताज़ा मामला प्रखंड क्षेत्र में संचालित धान अधिप्राप्ति मामले से जुडा है. किसान अपनी धान क़ो तैयार कर पैक्स के चक्कर लगाने क़ो मजबूर हैं. वहीं पैक्स अध्यक्ष के द्वारा धान खरीद क़ो लेकर कई तरह के बहाने बनाकर धान खरीद से इंकार किया जा रहा है जिससे किसानों में मायूसी छाई हुई है. वहीं पैक्स के इस रवैये से किसान औने-पौने दामों में धान बेचने क़ो मजबूर हैं. इस कारण क्षेत्र के वैसे किसान जो आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर और कमजोर हैं उन किसानों से खलिहान में ही बिचौलियों द्वारा धान खरीदारी कर ली जा रही है. मामले में किसानों ने बताया कि पैक्स के रवैये से किसानों को बिचौलियों के पास धान बेचना उनकी मजबूरी है जिससे उन्हें काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है जिससे किसान पैक्स के प्रति आक्रोशित होकर सरकार क़ो कोस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
