Jehanabad : योजनाओं को ससमय पूरा करें कार्यपालक अभियंता : डीएम
डीएम अमृषा बैंस की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की.
अरवल. डीएम अमृषा बैंस की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करना था. बैठक में सर्वप्रथम ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित सड़कों के निर्माण एवं मरम्मति कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत संचालित सभी महत्वपूर्ण निर्माण व मरम्मती कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को कार्यों में तेजी लाते हुए समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके उपरांत भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस क्रम में कुर्था, अरवल एवं करपी प्रखंड कार्यालय भवन, अटल कला भवन, समाहरणालय परिसर अंतर्गत टॉयलेट कॉम्प्लेक्स एवं मंडल कारा कार्य निर्माण की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. साथ ही भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन 12 पंचायत सरकार भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन निर्माण तथा कब्रिस्तान घेराबंदी से संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया एवं सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिया गया. लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत जल जीवन-हरियाली योजना के तहत चेकडैम पइन निर्माण, हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना अंतर्गत संचालित 4 योजनाओं की प्रगति, नलकूप स्थापना की स्थिति तथा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया. पीएचइडी के तहत विभिन्न वार्डों में बोरिंग कर वॉटर टैंक की स्थापना एवं हर घर नल का जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं कार्यों में प्रगति लाते हुए समय पर पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. विद्युत विभाग के अंतर्गत संचालित प्रमुख योजनाओं, विद्युत आपूर्ति की स्थिति, मरम्मती कार्यों तथा नए ट्रांसफार्मर स्थापना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन एवं महत्वपूर्ण सड़कों एवं पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी तथा सभी कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी कार्यपालक अभियंता आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता को समय पर विकास योजनाओं का लाभ मिल सके. बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
