Jehanabad News : दायित्वों को ससमय पालन करना करें सुनिश्चित : डीडीसी

डीडीसी शैलेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में कोषांगवार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 9, 2025 10:56 PM

अरवल. विधानसभा आम चुनाव 2025 के सफल, स्वच्छ और निष्पक्ष संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर डीडीसी शैलेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में कोषांगवार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी वरीय नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान प्रशिक्षण, इवीएम-वीवीपैट, स्वीप, जिला निर्वाचन कोषांग, पीडब्ल्यूडीएस, वाहन, सामग्री, विधि व्यवस्था, कंप्यूटरीकरण, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, साइबर सुरक्षा, आइटी, सी-विजिल, इलेक्ट्रीकल, बीएमपी, प्रेक्षक, स्वास्थ्य, भोजन-पेयजल, अर्धसैनिक बल समन्वय सहित कुल 25 से अधिक कोषांगों की विस्तार से समीक्षा की गयी. डीडीसी ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और समन्वय के साथ संपन्न करें. प्रशिक्षण कोषांग को निर्देशित किया गया कि चुनाव में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को कार्यानुसार प्रशिक्षित किया जाये. इवीएम और वीवीपैट कोषांग को आवश्यक सामग्री का आकलन कर स्वीकृति उपरांत समय से उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला निर्वाचन कोषांग को आयोग से प्राप्त निर्देशों को अन्य सभी कोषांगों तक पहुंचाने व समन्वय स्थापित कर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

स्वीप कोषांग को जिलास्तरीय स्वीप प्लान तैयार कर आयोग को भेजने और कार्यों का संधारण वेबसाइट पर प्रदर्शित करने को कहा गया. हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम की दूरभाष संख्या का व्यापक प्रचार करने पर भी जोर दिया गया. वहीं वाहन कोषांग को सभी प्रकार के वाहनों की सूची तैयार कर उसे बीएचएमएस पोर्टल पर अपलोड करने और आवश्यकता अनुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया. अन्य कोषांगों को भी उनके कार्य दायित्वों के अनुसार आवश्यक निर्देश दिये गये. डीडीसी ने सभी अधिकारियों को आगाह किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और चुनाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है