Jehanabad : अपराध गोष्ठी में लंबित मामलों के निष्पादन व रात्रि गश्ती तेज करने पर दिया गया जोर
शकुराबाद थाना में रविवार को कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.
रतनी. शकुराबाद थाना में रविवार को कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सदर अंचल पुलिस निरीक्षक परमानंद लाल कर्ण ने की. इसमें सर्किल के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में समीक्षा करते हुए पुलिस निरीक्षक ने लंबित कांडों की त्वरित निष्पादन, वारंट व कुर्की मामलों की प्राथमिकता से निबटान, अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार तथा वाहन चेकिंग और रात्रि गश्ती को और सख्ती से लागू करने, रिव्यू बनाने का निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि शांति-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा. अपराध नियंत्रण के लिए अभियान आधारित कार्रवाई में तेजी लाई जाए. बैठक में सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराध दर तथा अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा साझा किया. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हर थाना क्षेत्र में अपराधियों की सूची बनाकर उन पर निगरानी रखी जाए और ज़रूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जाए. पुलिस अधिकारियों ने गोष्ठी के दौरान आपसी समन्वय को और मज़बूत करने पर भी चर्चा की. मौके पर कल्पा थानाध्यक्ष विकास कुमार, परसबिगहा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, शकूराबाद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के अलावे अन्य थाने के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
