Jehanabad : सुरक्षित मातृत्व अभियान को और प्रभावी बनाने पर जोर

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज, डॉ. चंद्रशेखर प्रकाश की अध्यक्षता में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरगांव एवं सुकीयामा से संबंधित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की अहम बैठक आयोजित की गयी.

By MINTU KUMAR | December 6, 2025 10:54 PM

हुलासगंज. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज, डॉ. चंद्रशेखर प्रकाश की अध्यक्षता में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरगांव एवं सुकीयामा से संबंधित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सरकार के नवीन दिशा-निर्देशों के आलोक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर विस्तार से चर्चा की गयी. जानकारी दी गयी कि पहले से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज स्तर पर प्रत्येक माह अभियान दिवस का आयोजन किया जाता रहा है, और अब इसी माह से मुरगांव एवं सुकीयामा केंद्रों में भी यह आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा. डॉ. चंद्रशेखर ने निर्देश दिया कि अभियान दिवस के दौरान आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच अनिवार्य रूप से की जाए. इसमें आवश्यक प्रयोगशाला जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन, एचआईवी, हेपेटाइटिस, उदर परीक्षण और अन्य जरूरी जांच शामिल होंगी. साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका समय पर फॉलो-अप और समुचित उपचार सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान को गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ संचालित करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह कदम मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, फील्ड मॉनिटर राकेश रंजन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है