Jehanabad : महिला रोजगार योजना की राशि से ऋण वसूली पर डीएम ने लगायी रोक
डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत सभी माइक्रो फाइनेंस बैंकों व शाखा प्रबंधकों के साथ समाहरणालय में बैठक की गयी. बैठक में जिले में मौजूद सात माइक्रो फाइनेंस बैंकों के अधिकारी शामिल हुए.
जहानाबाद नगर
. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत सभी माइक्रो फाइनेंस बैंकों व शाखा प्रबंधकों के साथ समाहरणालय में बैठक की गयी. बैठक में जिले में मौजूद सात माइक्रो फाइनेंस बैंकों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 26 सितंबर को बिहार सरकार द्वारा जिले की महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 की राशि अंतरण की गयी है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार सृजन एवं व्यवसाय विस्तार के लिए सहयोग प्रदान करना है.
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस राशि का उपयोग किसी भी प्रकार से बैंक अथवा माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं द्वारा ऋण वसूली में नहीं किया जायेगा. यह योजना की मूल भावना के विपरीत है. इस संदर्भ में बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक द्वारा भी सभी शाखाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि अगले दो माह तक जीविका दीदियों के व्यवसाय की स्थिति सुधरने तक जबरन ऋण वसूली की कार्रवाई नहीं की जाएगी. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी शाखा प्रबंधक अपने सीएसपी को सख्ती से निर्देशित करें कि लाभुक महिलाओं से निकासी के समय किसी प्रकार की धोखाधड़ी अथवा अतिरिक्त राशि की मांग न की जाए. यदि सीएसपी से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर उच्च स्तर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
