वज्रगृह व मतगणना केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं का आकलन किया.
By AMLESH PRASAD |
September 11, 2025 9:19 PM
...
जहानाबाद नगर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहानाबाद जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर के लिए एसएस कॉलेज, जहानाबाद स्थित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं का आकलन किया. उन्होंने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, भवन एवं कक्षों की उपलब्धता, वज्रगृह की व्यवस्था, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, बैरिकेडिंग, पार्किंग सुविधा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया. जिला पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मतगणना स्थल पर सभी सुविधा समय पर एवं निर्धारित मानक के अनुरूप उपलब्ध हो जाये. इसको लेकर अभी से आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी जाए. निरीक्षण के क्रम में निर्वाची पदाधिकारी मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, निर्वाची पदाधिकारी घोसी विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अमु अमला, जिला परिवहन पदाधिकारी, वज्रगृह नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है