Jehanabad : कोल्ड डे की चपेट में जिला, ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
इन दिनों जहानाबाद जिला भीषण ठंड और कोल्ड डे की चपेट में है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मानकों के अनुसार जब किसी जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाए और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहे तथा यह स्थिति दो दिनों से अधिक समय तक बनी रहे,
जहानाबाद. इन दिनों जहानाबाद जिला भीषण ठंड और कोल्ड डे की चपेट में है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मानकों के अनुसार जब किसी जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाए और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहे तथा यह स्थिति दो दिनों से अधिक समय तक बनी रहे, तो उसे कोल्ड डे की श्रेणी में रखा जाता है. जिले में बीते कई सप्ताह से अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया जा रहा है. सामान्य रूप से अधिकतम तापमान का औसत 25 डिग्री सेल्सियस माना जाता है, लेकिन जहानाबाद में यह लंबे समय से सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. एक और दो जनवरी को तापमान में मामूली सुधार जरूर हुआ था. इन दिनों अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जिससे दिन में थोड़ी राहत मिली. लेकिन तीन जनवरी से तापमान ने फिर गिरना शुरू कर दिया. तीन जनवरी से अब तक लगातार अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. वहीं पिछले करीब 20 दिनों से जारी ठिठुरन भरी ठंड ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. बीते तीन दिनों से तो ठंड हाड़ कंपा देने वाली हो गयी है. आसमान में लगातार बदली छाई हुई है.
शनिवार और रविवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. सोमवार को करीब एक घंटे के लिए हल्की मटमैली धूप निकली, लेकिन जल्द ही बादलों में छिप गयी. बर्फीली पछुआ हवा के कारण दिन में भी लोगों की कंपकंपी छूट रही है. गर्म कपड़े भी ठंड को मात देने में नाकाम साबित हो रहे हैं. मजबूरी में लोगों को दिन में भी अलाव जलाना पड़ रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. फिलहाल इस सप्ताह भीषण ठंड का दौर जारी रहने की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
