Jehanabad : लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम में कैदियों के संवैधानिक अधिकारों पर हुई चर्चा

मंडल कारा काको में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की ओर से एक विशेष लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बंद कैदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों, विधिक सहायता की उपलब्धता एवं आपराधिक मामलों में वैकल्पिक समाधान की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देना था

By MINTU KUMAR | August 24, 2025 10:40 PM

जहानाबाद नगर. मंडल कारा काको में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की ओर से एक विशेष लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बंद कैदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों, विधिक सहायता की उपलब्धता एवं आपराधिक मामलों में वैकल्पिक समाधान की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देना था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. कैदियों को विधिक सहायता सेवाओं तक पहुंच संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया एवं प्रिजन लीगल आइटी क्लिनिक, 2022 का संचालन, प्ली बारगेनिंग (दलील समझौता) व अपराधों का समझौता (कंपाउंडिंग ऑफेन्सेज) इस अवसर पर डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल राजीव कुमार ने कैदियों के बीच पहले विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने समझाया कि कैदी किस प्रकार मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा प्रिजन लीगल सहायता क्लिनिक 2022 के माध्यम से अपने मामलों की अद्यतन जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल बैद्यनाथ शरण ने दूसरे विषय पर कैदियों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे प्ली बारगेनिंग की प्रक्रिया के माध्यम से अभियुक्त मामलों के शीघ्र निपटान का लाभ उठा सकते हैं तथा किन-किन अपराधों में समझौता (कंपाउंडिंग) संभव है. कार्यक्रम में मंडल कारा काको के अधीक्षक अजीत कुमार, सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, राजीव रंजन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है