Jehanabad : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिया धरना
एनएमओपीएस जिला इकाई संघ का पुरानी पेंशन लागू करने के लिए एकदिवसीय उपवास सह धरना कारगिल चौक पर संपन्न हुआ. उपवास सह धरना में नेताओं ने कहा कि बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन 2005 से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है
जहानाबाद नगर/अरवल. एनएमओपीएस जिला इकाई संघ का पुरानी पेंशन लागू करने के लिए एकदिवसीय उपवास सह धरना कारगिल चौक पर संपन्न हुआ. उपवास सह धरना में नेताओं ने कहा कि बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन 2005 से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है तथा उसके स्थान पर एनपीएस-यूपीएस लागू किया गया है जो कर्मचारियों और शिक्षक के साथ क्रूर मजाक है. अपने सांसद, विधायक 4-4 पेंशन लेते हैं चाहे एक दिन के लिए ही माननीय का पद ग्रहण किया हो, और कर्मचारी, शिक्षक जो अपने जिंदगी का 40 साल सेवा करने के बाद बुढ़ापे में दर-दर भटकने के लिए छोड़ना चाहता है. वर्तमान सरकार की इस नीति के खिलाफ कर्मचारी, शिक्षक इन नेताओं को सबक सिखायेंगे. नेताओं ने चेताया कि आने वाला विधानसभा चुनाव में सरकार को अपने हक के समर्थन में सबक सिखायेंगे. नेताओं के कहा कि जो पेंशन की बात करेगा, वही बिहार राज्य में राज करेगा. सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि एनपीएस-यूपीएस शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ छलावा है. नेताओं ने आगे कहा कि शीघ्र ओपीएस बहाली की घोषणा नहीं की गयी तो 12 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मसाल जुलूस निकाला जायेगा. 14 सितंबर को पेंशन संघर्ष महारैली पटना के मिलर हाइस्कूल के मैदान में आयोजित की जायेगी. जिले लगभग से 4000 शिक्षक, कर्मचारियों की ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. सम्मेलन को पूजा कुमारी, सुकृति कुमारी, मीणा कुमारी, उज्जवल कुमार, राम प्रसाद, शंभू कुमार, रामरतन कुमार, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार राकेश, संदीप पासवान, दानिश अकबर, नीलकमल चौधरी, सुजीत कुमार, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, गणेश कुमार, सवीर कुरैशी, बलजीत कुमार, रंजीत दास, बृजनंदन कुमार आदि नेताओं ने संबोधित किया. वहीं अरवल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस सह शिक्षक दिवस पर एनएमओपीएस संगठन द्वारा ओपीएस (पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए) की मांग के लिए शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन सदर प्रखंड परिसर में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महासंघ (गोप गुट) जिला सचिव रणविजय कुमार ने किया. जिला सचिव रणविजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जिस तरह से कर्मचारियों के साथ दो रंगी नीति अपना रही है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. एक तरफ खुद सरकार में बैठे हुए लोग ओपीएस ले रहे हैं तो दूसरी ओर समाज को अपनी 60 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद भी पेंशन के नाम पर झुनझुना थमा दिया गया है. मौके पर सत्य प्रकाश भारती, जिलाध्यक्ष अनुसचिवीय कर्मचारी संघ कुंदन कुमार, सौरव कुमार, शिवदयाल सिंह, राकेश रंजन, रणविजय सिंह, रविकांत, उपेंद्र थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
