Jehanabad : कर्ज में डूबी जीविका बहनों ने पीएम-सीएम का फूंका पुतला

माइक्रोफाइनेंस के कर्ज तले डूबी जीविका बहनों ने कर्ज से मुक्ति व सरकार की नीतियों के खिलाफ रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत खभैनी गांव में मोदी-नीतीश का पुतला फूंका.

By MINTU KUMAR | October 5, 2025 9:53 PM

अरवल. माइक्रोफाइनेंस के कर्ज तले डूबी जीविका बहनों ने कर्ज से मुक्ति व सरकार की नीतियों के खिलाफ रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत खभैनी गांव में मोदी-नीतीश का पुतला फूंका. इस अवसर पर जीविका दीदी ने कहा कि नीतीश सरकार ने 94 लाख गरीबों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की थी. आज 5 साल बीत चुका लेकिन किसी को नहीं मिला, सिर्फ ठगने का काम किया है. अब जब चुनाव का समय आया है तो 10 हजार रुपये जीविका बहनों को रोजगार के नाम पर देकर महिलाओं का अपमान किया है. ये सिर्फ वोट लेने की साजिश है. बहुत महिलाओं को तो खाता से ही पैसा कट जा रहा है. आज ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी स्थिति आ गयी है कि हर घर में जीविका समूह से कर्ज है. लोग जीने को कर्ज ले रहे हैं. अपने कर्ज से मुक्ति के लिए पलायन कर रहे हैं. यहां पर रोजी-रोजगार कुछ है तो नहीं. ये निकम्मी सरकार सोचती है कि पैसा बांट कर महिलाओं का वोट ले लेंगे, ये इनकी भूल है. महिलाएं बेवकूफ नहीं हैं. जीविका दीदियों ने ठान लिया है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनानी है. कार्यक्रम में खभैणी पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश यादव एवं सैकड़ों जीविका बहनें उपस्थित थे. कार्यक्रम की जानकारी माले द्वारा जारी प्रेस बयान के माध्यम से दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है