नदी में डूब कर मजदूर की हुई मौत
भेलावर थाना क्षेत्र में तेतारपुर गांव के पास जमुना नदी में डूब कर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक रामप्रवेश यादव तेतारपुर गांव के ही रहने वाले थे़
By AMLESH PRASAD |
July 24, 2025 9:57 PM
...
जहानाबाद. भेलावर थाना क्षेत्र में तेतारपुर गांव के पास जमुना नदी में डूब कर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक रामप्रवेश यादव तेतारपुर गांव के ही रहने वाले थे जो गुरुवार की सुबह मजदूरी करने के लिए अपने गांव के पास से ही जमुना नदी पार कर उस पार जा रहे थे. नदी की धारा अधिक थी जिसके कारण वह नदी पर नहीं कर सके और बीच नदी में डूबने लगे. उन्हें डूबता देखकर पास के खेत में काम कर रही एक महिला चिल्लाई जब तक लोग जुट कर उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे तब तक उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया. नदी में काफी खोजबीन करने पर घंटों बाद उन्हें नदी से निकाला जा सका, लेकिन तब तक डूबने के कारण उनकी मौत हो चुकी थी. बाद में मौत की खबर उनके परिजनों को दी गयी जिसके बाद उनके परिजन वहां पहुंचे. अचानक मौत की खबर सुनकर उनके परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. रामप्रवेश यादव काफी गरीब व्यक्ति थे और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे. उनके गुजर जाने के बाद उनके परिवार के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गयी है. गांव के लोगों ने उनके परिवार को सरकारी मदद पहुंचाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है