Jehanabad News : गैस रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर में लगी आग, तीन झुलसे
शकुराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में चल रहे गैस रिफिलिंग के दौरान बुधवार को गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गयी, जिससे तीन लोग झुलस गये.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में चल रहे गैस रिफिलिंग के दौरान बुधवार को गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गयी, जिससे तीन लोग झुलस गये. झुलसे हुए कुंदन कुमार, शिवम कुमार (फरीदपुर) और सौरभ कुमार (श्रीबिगहा) का इलाज शकुराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वे तीनों टेंपो चलाते हैं जो एलपीजी गैस से चलते हैं. जब उनका गैस खत्म हो गया, तो बाजार की एक रिफिलिंग दुकान पर छोटा सिलेंडर भरवाने गये थे. रिफिलिंग के दौरान गैस रिसाव होने से आग लग गयी. सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जांच में सात बड़े और चार छोटे सिलेंडर तथा गैस भरने की मशीन बरामद हुई. दुकान के संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. यह मामला पिछले साल के नोआवां गांव में हुए गैस सिलिंडर हादसे की याद दिलाता है, जहां नौ लोग झुलस गये थे. प्रशासन ने अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
