Jehanabad : माले विधायक आज जारी करेंगे पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड
स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड आज जारी किया जायेगा. ल
अरवल. स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड आज जारी किया जायेगा. लोकार्पण समारोह में पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य एवं काराकाट के सांसद राजाराम सिंह भाग लेंगे. विदित हो कि अरवल विधायक द्वारा अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे जिसमें भारी संख्या में समर्थक शामिल होंगे. इस संबंध में पार्टी द्वारा जारी प्रेस बयान के माध्यम से बताया गया कि बुद्धिजीवी व सिविल सोसायटी के लोग भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक सदन से सड़क तक संघर्ष के जरिए कई कार्य कराये हैं. कई समस्याओं का समाधान किया गया है. जनविरोधी सरकार अभी भी जनता के कई ज्वलंत मुद्दों को हल करने के बजाय उसे जटिल बनाने में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
