Jehanabad : भाकपा माले ने अमेरिका के राष्ट्रपति का किया पुतला दहन

शहर स्थित आंबेडकर चौक पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से वेनेजुएला पर साम्राज्यवादी अमेरिका के द्वारा हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ अमेरिका के साम्राज्यवादी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया.

By MINTU KUMAR | January 6, 2026 11:15 PM

जहानाबाद

. शहर स्थित आंबेडकर चौक पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से वेनेजुएला पर साम्राज्यवादी अमेरिका के द्वारा हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ अमेरिका के साम्राज्यवादी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया. नेताओं ने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका के हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेंस के किडनैपिंग की कड़ी निंदा करते हैं, यह एक संप्रभु देश के खिलाफ किया गया हमला है जो संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर और अंतरराष्ट्रीय सभी कानूनो का खुला उल्लंघन है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि वह वेनेजुएला के तेल रिजर्व पर कब्जा कर लेंगे जिससे इस हमले के पीछे के मकसद सामने आ गया. पुतला दहन में सीपीएम के जिला सचिव जगदीश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, राम प्रसाद पासवान, ओम प्रकाश सिंह, रामपुकार साव, बैजनाथ साव, मुखिया मांझी, जनार्दन प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है