Jehanabad : भाकपा माले ने मोदनगंज के बाढ़पीड़ित गांवों का किया दौरा
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया गया.
घोसी.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया गया. ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों 16 जुलाई को आई बाढ़ के तबाही से लोग उबरे भी नहीं थे कि दुबारा 23 अगस्त की रात करीब दो बजे पुनः फल्गु नदी में आई भारी उफान की वजह से बाढ़ ने भयंकर तबाही मचायी है. पुनः घोसी व मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के भारथु, नन्दना, मेटरा, तुलसीपुर, बिजलीपुर, मोकम बिगहा, गिरधरपुर, मननपुर, श्रीपुर, डमौआ, खिरौंटी, अरहिट, बरछी बिगहा सहित दर्जनों गांव जलमग्न हो गया जिससे घरों में पानी घुस गया और लोगों के फसल और सम्पत्ति का भारी नुकसान हुआ है. भारथु में महादलित परिवार के परमपत दास, आशीष दास, मालती देवी, सुखु दास, सामु दास, कारू दास सहित दर्जनों परिवारों के घर ध्वस्त हो गया है. भारथु में एक पीडीएस दुकानदार श्याम कुमार एवं संतोष कुमार के गोदाम में पानी घुस जाने के कारण 100 क्विंटल के लगभग लाभुकों को वितरण के लिए रखे चावल और गेहूं बर्बाद हो गया है. जांच टीम सरकार एवं जिला प्रशासन से बाढ प्रभावित गांवों का अविलम्ब जांच कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है. साथ ही गिरे हुए मकान निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उपलब्ध करायी जाए. मजदूरों के लिए काम की व्यवस्था की जाए तथा पीडीएस दुकानदार को बर्बाद हुए अनाज के बराबर अनाज मुहैया करायी जाए. जांच दल में अरुण कुमार थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
