Jehanabad News : चीफ इंजीनियर ने सदर अस्पताल भवन का निर्माण तय सीमा में करने का दिया निर्देश
बीएमएसआइसीएल के चीफ इंजीनियर मो. इम्तियाज अहमद ने गुरुवार को जहानाबाद सदर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया.
जहानाबाद. बीएमएसआइसीएल के चीफ इंजीनियर मो. इम्तियाज अहमद ने गुरुवार को जहानाबाद सदर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. उनके साथ डीजीएम रंजीत कुमार, डीपीएम खालिद हुसैन, स्थानीय प्रबंधक रंजीत कुमार समेत अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और संवेदक को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा किया जाये, ताकि मरीजों को जल्द-से-जल्द बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. उन्होंने निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और स्थानीय अभियंता तथा संवेदक से विस्तृत बातचीत की.
निरीक्षण के दौरान भवन में फॉल सीलिंग, सेंट्रलाइज्ड एसी, बेसमेंट स्ट्रक्चर जैसे तकनीकी बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. बताया गया कि यह नया भवन 93 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. इसमें कुल नौ तल होंगे, जिनमें एक बेसमेंट और एक ग्राउंड फ्लोर शामिल है. निर्माण कार्य आठ जुलाई, 2026 तक पूर्ण किया जाना है. उल्लेखनीय है कि पुराने सदर अस्पताल भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाया जा रहा है. इस कारण फिलहाल अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं पीकू वार्ड से संचालित की जा रही हैं, जिससे मरीजों और परिजनों को भारी असुविधा हो रही है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा कर भवन को जल्द चालू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
