Jehanabad News : निर्धारित मानक व तकनीकी मापदंडों के अनुसार शीघ्र पूरा करें कार्य

जिला पदाधिकारी डीएम अमृषा बैंस ने गुरुवार को निर्माणाधीन जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 8, 2026 11:06 PM

अरवल. जिला पदाधिकारी डीएम अमृषा बैंस ने गुरुवार को निर्माणाधीन जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता का जायजा लेना था. डीएम ने निर्माण स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कार्य की भौतिक प्रगति, निर्माण गुणवत्ता, उपयोग में लाई जा रही सामग्री और कार्य निष्पादन की गति का मूल्यांकन किया. उन्होंने संबंधित कार्य एजेंसी और विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानक और तकनीकी मापदंडों के अनुसार शीघ्र पूर्ण किया जाये. डीएम ने स्पष्ट किया कि जिला पंचायत संसाधन केंद्र पंचायती राज संस्थाओं की क्षमता संवर्धन और प्रशासनिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता अस्वीकार्य है. उन्होंने कार्य में अनावश्यक विलंब पर नाराजगी जतायी और समयसीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सुरक्षा मानक, श्रमिकों की सुविधा और स्थल की स्वच्छता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. संबंधित पदाधिकारियों को नियमित अनुश्रवण और प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के पदाधिकारी, अभियंता और कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है