Jehanabad : दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, तीन घायल

शुक्रवार की शाम टेहटा थाना क्षेत्र के कलानौर गांव में दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गयी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

By MINTU KUMAR | September 26, 2025 11:10 PM

मखदुमपुर. शुक्रवार की शाम टेहटा थाना क्षेत्र के कलानौर गांव में दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गयी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष से अमीरा कुमार व विवेक कुमार बताए जाते हैं. जबकि दूसरे पक्ष से कृष्णा कुमार बताए जाते हैं. इस बाबत घायलों ने बताया कि मामूली बात को लेकर मारपीट की घटना हो गयी. वहीं घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया है. इस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी के लिए टेहटा थाने में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है