Jehanabad : कमरे का ताला तोड़ 85 हजार नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के संगतपर बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और 85 हजार नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली. इस संदर्भ में संगतपर के रहने वाले अभिमन्यु कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By MINTU KUMAR | October 3, 2025 11:06 PM

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के संगतपर बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और 85 हजार नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली. इस संदर्भ में संगतपर के रहने वाले अभिमन्यु कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि एक अक्टूबर की रात मैं अपने रूम में सोया हुआ था कि अचानक नींद खुली तो शौच के लिए अपना रूम खोला तो पाया कि रूम बाहर से बंद है. किसी प्रकार गेट खोला तो पाया कि हमारे घर के अंदर के दो कमरे का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद परिजनों को घर में चोरी की जानकारी दी. साथ ही आसपास के मुहल्ले के लोग जुटे. शिकायतकर्ता ने बताया है कि चोरों ने उनके घर से हार, झुमका, मंगलसूत्र, ढोलना, मांग टीका एवं मां का पुराना सोना का जेवर समेत लगभग 5 लाख के मूल्य के आभूषण एवं 85 हजार नकद, कीमती साड़ी, कपड़ा समेत लाखों की संपत्ति चोरों ने गायब कर दी. घटना की जानकारी होने पर डायल 112 की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. बताया जाता है कि चोरी की घटना के बाद फॉरेंसिक जांच टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है