Jehanabad : शिक्षिका के घर का ताला तोड़ दो हजार नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने शिक्षिका के घर को अपना निशाना बनाया और बंद फ्लैट का ताला तोड़कर 2000 नकद समेत लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली.

By MINTU KUMAR | August 26, 2025 11:09 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने शिक्षिका के घर को अपना निशाना बनाया और बंद फ्लैट का ताला तोड़कर 2000 नकद समेत लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. इस संदर्भ में शिक्षिका सोनम देवी के भाई चंद्रवंशी नगर के रहने वाले आशीष कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि उनकी बहन गौतम बुद्ध विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं जो प्रोफेसर कॉलोनी में डेरा लेकर किराए के मकान में रहती हैं. वह जरूरी काम से घर से बाहर गई हुई थी. इसी क्रम में सुनसान देखकर चोरों ने बंद घर के सभी कैमरे का कुंडी कबाड़ दिया और पेटी बक्से का ताला तोड़कर सोने का एक चेन, सोने का झुमका, एक मोबाइल, जमीन के कागजात एवं शैक्षणिक दस्तावेज की चोरी कर ली. मुहल्ले में हो रहे लगातार चोरी की घटना से भय का माहौल कायम है. मुहल्लेवासियों ने बताया है कि कुछ ही दिन पूर्व कुछ ही दूरी पर चोरों ने दो अलग-अलग घरों को अपना निशाना बनाया था और घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. बताया जाता है कि चोरों ने 15 अगस्त को उसी मकान में बाहर के गेट का ताला तोड़ दिया था और मेन गेट को लॉक कर दिया था. हालांकि चोरों को किसी व्यक्ति के जागने की भनक मिलने के बाद चोर फरार हो गए थे और चोरी की घटना होने से बच गई थी. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. चोरी गए सामानों की कीमत ढाई से 3 लाख रुपए के बीच बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है