एक्सपायरी ग्लूकामीटर स्ट्रिप से हो रही ब्लड शुगर की जांच

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में इधर कई दिनों से शुगर पेशेंट को एक्सपायरी ग्लूकोमीटर स्ट्रिप से ब्लड शुगर की जांच हो रही है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 11:00 PM

किंजर. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में इधर कई दिनों से शुगर पेशेंट को एक्सपायरी ग्लूकोमीटर स्ट्रिप से ब्लड शुगर की जांच हो रही है. दो दिनों पूर्व किंजर स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में शनिवार को ब्लड शुगर की जांच कराने पूर्व पंचायत सेवक देवेंद्र सिंह गये थे. उपस्थित लैब टेक्नीशियन ने ब्लड शुगर टेस्ट की जांच ग्लूकामीटर से जांच की गयी. पेशेंट ने जांच के क्रम में देखा कि ग्लूकामीटर किट की एक्सपायरी डेट फरवरी 2024 अंकित है. उन्होंने पूछा कि एक्सपायरी डेट की किट से क्यों जांच कर रहे हैं तो टेक्नीशियन ने बताया कि ऊपर से यही किट जांच के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इस संबंध में जब अरवल के सिविल सर्जन राय कमलेश्वर नाथ सहाय से जब रविवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक दिन बाद सोमवार को मामले की जांच कर बताऊंगा, लेकिन जब सिविल सर्जन से सोमवार को बात करने की काफी कोशिश की गयी, तो सिविल सर्जन का मोबाइल स्विच ऑफ बताया. जिसके कारण उनसे बात नहीं हो पायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version