Bihar News: बिहार के इन 7 जगहों पर बनाये जायेंगे परमानेंट होल्डिंग एरिया, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

Bihar News: बिहार के सात जगहों पर परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाया जायेगा. दरअसल, त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ उमड़ती है, जिसके कारण होल्डिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया गया. देश के 76 रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला लिया गया.

By Preeti Dayal | October 24, 2025 3:27 PM

Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर्स की भीड़ को बढ़ता देख बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, राज्य में सात जगहों पर परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, उन सात जगहों में पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गयाजी, दरभंगा, छपरा और कटियार शामिल है.

त्योहारों में उमड़ने वाली भीड़ के कारण लिया फैसला

मालूम हो, त्योहारों जैसे दशहरा, दीवाली, होली, रक्षाबंधन और छठ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ती है. कई बार तो प्लेटफॉर्म पर इतनी भीड़ होती है कि पैसेंजर्स को पैर तक रखने की जगह नहीं मिल पाती है. कई बार भीड़ उमड़ने के कारण लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए 7 जगहों को चिह्नित किया गया है.

होल्डिंग एरिया में लगाई जायेगी एलइडी स्क्रीन

जानकारी के मुताबिक, बिहार के ऐसे सात रेलवे स्टेशनों को चिह्नित किया गया है, जहां यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ती है. इन सात स्टेशनों के बाहर परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, इन होल्डिंग एरिया में एलइडी स्क्रीन लगाई जायेगी. इन स्क्रीन पर संबंधित स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जायेगी.

पैसेंजर्स को मिलेगी ये सभी सुविधाएं

इसके अलावा अन्य सुवाधाओं को लेकर बताया गया कि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे. साथ ही यहां पैसेंजर्स को बैठने के लिये कुर्सियां, टॉयलेट और पानी पीने की भी उचित सुविधाएं होंगी. इन सात रेलवे स्टेशनों पर इस तरह से खास सुविधाएं पैसेंजर्स को मिल सकेंगी.

इन राज्यों में भी बनाये जायेंगे होल्डिंग एरिया

दरअसल, बिहार के अलावा राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, झारखंड और मध्‍य प्रदेश के अलग-अलग स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये जायेंगे, जहां पैसेंजर्स को हाइटेक सुविधाएं मिल सकेंगी.

Also Read: Bihar Election 2025: ‘इस चायवाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय…’, बिहार में पीएम मोदी ने इंटरनेट से क्यों की चाय की तुलना