Bihar Crime: रात में पत्नी को कुदाल से काट चैन की नींद सो गया पति, सुबह खुली नींद तो सामने थी पुलिस

Bihar Crime: हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियावां मुशहरी गांव में एक सनकी पति ने पत्नी की कुदाल से काट कर हत्या कर दी. सुबह पति पवन कुमार जो सीएचसी में छुपा हुआ था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पति ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

By Ashish Jha | June 5, 2025 10:34 AM

Bihar Crime: जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद जिले में एक पति ने रात के अंधेरे में अपनी पत्नी को कुदाल से काट डाला. पत्नी की हत्या करने के बाद वो चैन की नींद सो गया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसके सामने पुलिस खड़ी थी. पुलिस ने पति पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर पहुंची हुलासगंज पुलिस ने उक्त महिला को हुलासगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पवन कुमार हुलासगंज सीएचसी में दैनिक मजदूरी पर माली का काम करता था.

छत पर सोने को लेकर हुआ था विवाद

घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार की रात को खा पीकर परिवार के लोग छत पर सोने चले गए. किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद के क्रम में ही रात के करीब बारह बजे पति ने पत्नी पर कुदाल से अंधाधुंध वार कर किया. उसने कुदाल से अपनी पत्नी पर लगातार प्रहार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. जब महिला बेसुध हो गई, तभी उसने छोड़ा. घटना के बाद पति भागकर हुलासगंज सीएचसी में जाकर आराम से सो गया.

सुबह तक जिंदा थी महिला

घटना के समय घर में पति पवन कुमार, पचीस वर्षीया पत्नी पिंकी देवी तथा चार वर्षीय पुत्र ही थे. अन्य परिजन रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने चले गए थे. सुबह पडोस के लोगों ने जब बगल की छत पर महिला को खून से लथपथ देखा तो अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी तथा इसकी सूचना हुलासगंज पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी में सोये पति पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पति पवन कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR