Jehanabad News : अरवल गांधी मैदान में चुनावी सभा पर लगी रोक
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर अरवल गांधी मैदान में चुनावी सभा पर रोक लगा दी है.
अरवल. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर अरवल गांधी मैदान में चुनावी सभा पर रोक लगा दी है. जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि गांधी मैदान के खेल भवन में इवीएम डिस्पैच केंद्र बनाया गया है. इसी कारण गांधी मैदान में हेलीकॉप्टर लैंडिंग और चुनावी सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है. पूर्व में गांधी मैदान में चुनावी सभाएं होती थीं, जहां जिले भर से लोग पहुंचते थे, लेकिन इस बार यहां कोई जनसभा आयोजित नहीं होगी. चुनाव प्रचार शुक्रवार से तेज होगा, लेकिन गांधी मैदान में सभा नहीं होगी.
चेकपोस्ट पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
कुर्था. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर मानिकपुर थाना क्षेत्र में अरवल और गया जिले की सीमा पर चेकपोस्ट स्थापित किया गया है. चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रहे हैं. दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों की डिक्की, हेलमेट और कागजातों की गहन जांच की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न चेकपोस्ट पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मानिकपुर से लेकर कुर्था थाना क्षेत्र के अरवल-जहानाबाद सीमा पर भी वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
