Jehanabad : कन्या शिशुओं के बीच बेबी किट का किया गया वितरण

जहानाबाद नगर के मोदनगंज परियोजना अंतर्गत प्रखंड सभाकक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | January 5, 2026 11:06 PM

जहानाबाद नगर. के मोदनगंज परियोजना अंतर्गत प्रखंड सभाकक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 0-3 माह की नवजात कन्याओं एवं 2.5 वर्ष से 3 वर्ष आयु वर्ग की पूर्ण टीकाकृत कन्या शिशुओं को बेबी किट वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के संरक्षण, पोषण और शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना तथा बालिका जन्म को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मोदनगंज, बीडीओ, सीडीपीओ, बीपीआरओ, प्रखंड समन्वयक, महिला पर्यवेक्षिकाएं, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं लाभार्थी उपस्थित रहे. वक्ताओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों और लाभार्थियों को बालिका संरक्षण एवं पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया. उपस्थित लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियां समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मददगार हैं. उन्होंने आशा जताई कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से बालिकाओं के कल्याण के लिए और अधिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएं. इस अवसर पर बच्चों को बेबी किट वितरित करने के साथ-साथ उनके परिवारों को भी पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों और लाभार्थियों ने इस पहल के माध्यम से बालिकाओं के संरक्षण और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के महत्व को स्वीकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है