स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित
घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
By AMLESH PRASAD |
September 11, 2025 8:01 PM
...
जहानाबाद नगर. घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी धनंजय कुमार एवं सीडीपीओ मीरा कुमारी ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ धनंजय कुमार ने उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वीप का उद्देश्य मतदाता शिक्षा, जागरूकता फैलाना और नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देकर उन्हें सक्षम एवं सशक्त बनाना है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह मतदाता के रूप में पंजीकृत हो और प्रत्येक चुनाव में सूचित एवं नैतिक तरीके से मतदान करे. सीडीपीओ ने कहा कि सेविकाएं अपने-अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं एवं ग्रामीण समुदाय को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. इस अवसर पर यह भी रेखांकित किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी. जितने अधिक मतदाता जागरूक होंगे, उतना ही अधिक निष्पक्ष एवं सशक्त लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना संभव हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है