Jehanabad : पैसेंजर बैठाने को लेकर ऑटो चालकों के बीच हुई मारपीट

नगर थाना क्षेत्र के काको मोड़ के समीप ऑटो पर पैसेंजर बिठाने को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By MINTU KUMAR | October 5, 2025 10:46 PM

जहानाबाद नगर. नगर थाना क्षेत्र के काको मोड़ के समीप ऑटो पर पैसेंजर बिठाने को लेकर दो ऑटो चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई. ऑटो चालकों के बीच हुई मारपीट से काको मोड़ पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट कर रहे ऑटो चालकों को छुड़ाया गया. मारपीट में घायल ऑटो चालकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में काको थाना क्षेत्र के देवरथ निवासी ऑटो चालक अमरजीत कुमार तथा काको थाना क्षेत्र के ही खालिसपुर निवासी ऑटो चालक सोनू कुमार घायल हो गया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दशहरा के दिन पैसेंजर बिठाने को लेकर दोनों ऑटो चालकों के बीच विवाद हुआ था. उसी विवाद का परिणाम रविवार को भी देखने को मिला. काको मोड़ के समीप दोनों ऑटो एक साथ खड़ा था. इस दौरान पैसेंजर बिठाने को लेकर दोनों ऑटो चालक आपस में उलझ गये. मामला तू-तू मैं-मैं से बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों ऑटो चालक एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों ऑटो चालकों के बीच हो रही मारपीट की घटना को रूकवाया गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है