Jehanabad : असामाजिक तत्वों ने ईंट-पत्थर से पीटकर किसान को किया घायल

गोपालगंज बाजार से दूध बेचकर अपने घर वापस लौट रहे एक किसान को असामाजिक तत्व के लोगों ने ईंट-पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By MINTU KUMAR | October 3, 2025 11:05 PM

घोसी. गोपालगंज बाजार से दूध बेचकर अपने घर वापस लौट रहे एक किसान को असामाजिक तत्व के लोगों ने ईंट-पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति देहुनी गांव निवासी पंकज शर्मा बताया जाता है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि किसान पंकज शर्मा गोपालगंज बाजार से दूध बेचकर अपने घर वापस लौट रहा था, तभी घोसी से देहुनी गांव आने वाले रास्ते पर प्रखण्ड कॉलोनी बैरामसराय स्थित करीब आधे दर्जन असामाजिक तत्व के लोगों ने ईंट -पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया गया, जिसे गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया, फिर उसे बेहतर इलाज कराने के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है